05 Feb, 2025
Table of Content:
The Police profession is considered one of the most prestigious and respectable government professions. The major duties related to the Police profession are keeping the law enforcement, peace, and safeguarding the people and their property. Whenever we discuss the police authorities of the States, The U.P police is considered as the most active and furious state. Whenever we talk about someone being a part of the Police Authority, we feel a sense of superiority for that person, and being a part of this authority is an achievement for any individual.
The key qualities to become a U.P Police officer are:
Every year, millions of students appear in various entrance examinations conducted by UPPRPB for the recruitment process on different posts like Police Constable, Police Sub Inspector, Platoon Commander – PAC, Fire Service Second Officer, etc.
UP Police Recruitment and Promotion Board has already announced recruitment for Sub Inspector for 9534 posts in all over the state. The last date to submit the application was 30th May 2025. The exam is likely to be conducted in the month of June 2025. Visit the official website https://uppbpb.gov.in to check the recent vacancies in Uttar Pradesh Police The aspirants have to go through 3 step eligibility tests which are:
Stage 1. Online Written Entrance Examination
Stage 2. Physical Efficiency Test (PET)
Stage 3. Document Verification and Physical Measurement Test (PMT)
All these tests will be strictly conducted by the Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board authority and aspirants have to clear all three stages to become the UP SI.
The questions asked in the examinations are mostly current affairs-based and general knowledge-based questions about the state or Nation. In this article, you can find some sample questions asked in the previous year's Entrance examination.
Name of Posts |
Police Sub Inspector, Platoon Commander – PAC, Fire Service Second Officer, etc. |
Department |
Police Department |
Last Date for Online Application |
30 May 2025 (TENTATIVELY) |
Job Location |
Uttar Pradesh |
Exam Conducting Body |
Uttar Pradesh Police Recruitment Board (UPPRB) |
Online Application Starting Date |
April 1, 2025 (TENTATIVELY) |
Number of Vacancies |
9534 |
Mode of Application |
Online |
प्रश्न पत्र सब -इंस्पेक्टर परीक्षा
1. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करें- माता पिता किशोरों को स्वयं के ______ से सीखने में मदद करते हैं।
उत्तर- अनुभवों
2. सुधि का तिर्यक बहुवचन हैं ?
उत्तर- सुधिजन
3. निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।
उत्तर- सोने के कीमत
4. विशेष पहचानें " पचीस रुपये दीजिये।"
उत्तर- निश्चित संख्यावाचक
5. वर्णित वाक्यों को सही क्रम में लगाएं।
१) महाराज जनक तोह ब्रह्मज्ञानी थे
२) यमलोक जाना पड़ा। वहां उनसे कहा गया " नरक चलो"
३) महाराजा जाना के जीवन में कोई भूल हो गयी थी।
४) उन्होंने कहा क्या स्वर्ग क्या नरक , वे प्रसन्नतापूर्वक चले गए।
6. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थानों को भरें अगर ______ विद्यार्थी होंगे तोह भविष्य _____ होगा।
१) अकल्मन्द, तेज़
२)निडर, उत्साही
३) आदर्शवादी , उज्जवल
४) अचेत, गरीमाजनक
उत्तर - आदर्शवादी, उज्जवल
7. जो मैं ऐसा जानती, रेकिया _____दुःख होय , नगर ______ पीटती रे पारीक न करियो कोय।
उत्तर - प्रीत , ढिंढोरा
8. मेज का सामान्य बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन सा है -?
उत्तर – मेजे
9. निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
मृत्यु के मुख में में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।
उत्तर- सदैव सच को
10. नाटक स्कंदगुप्त की रचना किसने की?
उत्तर- जयशंकर प्रसाद
11. आसमान का रंग नीला है , विशेष्य पहचानिये।
उत्तर- आसमान
12. उच्छंखल के तीन समानाथी शब्द दिए गए हैं, एक शब्दसामनार्थी नहीं है, उस शब्द का चयन करें।
१) अक्खड़
२) उद्दंड
३)निरंकुश
४)भुक्खड़
उत्तर- भुक्खड़
13. 'विचित्र' के तीन समानाथी शब्द दिए गए हैं, एक नहीं है, उस शब्द का चयन करे जो
समानाथी नहीं है।
.१. सभन्न
२. अनूठा
३ . विलक्षण
४ . रहस्यमय
उत्तर- रहस्यमय
14. "कनक कनकते सौ गुनी मादकता अधिकाय- "इस पंस्क्त में प्रयुक्त अलंकार पहचानें।
उत्तर- यमक अलंकार
15. दिए गए विकल्पों में से कौनसा शब्द स्त्रीलिंग है ?
१) कुर्सी
२) पेड़
३) शेर
४) लड़का
उत्तर- कुर्सी
16. सन् 1978 में साहत्या अकादमी पुरस्कार प्राप्त "आलोक पर्व " किसकी रचना है?
उत्तर- हजारी प्रसाद दिवेदी
17. सही कहाित पहचतनए।
नाम न िाने आाँगन टेढा
B. नाच न जाने आाँगन टेढा
C. काम न जाने आाँगन टेढा
D. नाच न जाने आँगन टेढा
उत्तर- नाच न जाने आँगन टेढा
18. 'कुमारसंभव् ' के रचतयता कौन हैं?
उत्तर- कालिदास
19. "रहिमन पानी रर्खये, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून इस लोकोक्ति में -"प्रयुक्त अलंकार पहचाने।
उत्तर- श्लेष अलंकार
20. "बच्चा गयाइस वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें। "
उत्तर- सामान्य भूतकाल
21. विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाकया कौन सा-है?
१) . जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान में चमत्कार दिखायी पडते हैं।
२) हमें उपलब्ध सभी सुख सुविधाएं विज्ञान की ही दें हैं।
३) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुँचा दिया है।
४) . विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।
उत्तर- विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।
22. दिए गए विकल्पों मे से 'अनुकूल' का विलोम कौनसा-है?
उत्तर- प्रतिकूल
23. वर का स्त्रीलिंग बताएं।
उत्तर- वधु
24 - "लडकों में लडका, बूढों' इस मुहावरे का अर्थ बताएाँ।
उत्तर- सर्वप्रिय होना
25- "पाप की पराकाष्ठा होना इस " का अर्थ बताएाँ।
उत्तर- पाप का घडा भरना
26. न् 1974 में सादहत्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त सशिमंगलससहं सुमन की रचना किस "मिटटी की बारात" विधा की कृति है
उत्तर- काव्य
27. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर ररक्त स्थानों को भरें जब कोई मर्यादा को ....... जाता है तो अपनी ........खो बैठता है।
उत्तर- लााँघ, गरीमा
28. "विनय पत्रिका किस कवि की रचना है?
उत्तर- तुलसीदास
29. अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में कीतनी सीटें आरक्षित हैं?
उत्तर- 47
30. वर्ष 1956 में मुख्यतककन मानिंडों के आधार पर राज्यों का पुनिर्माण किआ गया था?
उत्तर- भाषागत और सांस्कृतिक एकरूपता
31. भारतीय दंडसहित , वर्ष 1860 में लॉडामैकॉले द्वारा प्रारूवपतसंदहता का संशोधित संस्करण है इनमें से किन देशों की दंडसहिता उसी प्रारूप पर आधारित है.
उत्तर- श्री लंका
32. वाइसराय की कार्यकारिणी परिषद् में नियुक्त पहले भारतीय कौन थ?
उत्तर- सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा
33- भारत की राज्य नीती के निदेश सिद्धांतों के सन्दर्भ में, निम्नलिखिन में से कौनसा वक्तव्य सही है?
उत्तर- केवल A
34- 30 नवम्बर , 2017 को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर- ललिता कुमार मंगलम
35- किस न्यायिक मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह राय दी की अनुसचित क्षेत्रों में सरकारी ज़मीन , आदिवारियो की ज़मीन और वन्य भूमि गैर आदिवाशियों अथवा निजी कंपनियों की खनन अथवा औद्योगिक कार्यो के लिए पत्ते पर नहीं दी जा सकती तथा ऐसे कार्य केवल आदिवासियों अथवा सरकारी उपक्रम द्वारा ही किये जा सकते हैं।
उत्तर- समता बनाम आंध्र प्रदेश राज्य
36- किसने गवर्नर जनरल और प्रदेशों के गवर्नरों को सवैतनिक प्रमुख का दर्जा दिया है?
उत्तर- भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
37- किसके सुझाव पर, राष्ट्रपति किसी राज्य के राज्यपाल को नियुक्त करते हैं।
उत्तर- प्रधानमंत्री
38. निम्नलिखित में से कौनसा दीर्घकालिक विकास और हमारे-विशव को बदलने के लिए अग्रणी सिद्ध हो सकता है ?
उत्तर- औद्योगीकरण और आधारभूत संरचना सम्बन्धी विकास
39- भारत ने सितम्बर, 2016 में रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए अमेररकी 500 मिलियन डॉलर की एक नए ऋण व्यवस्था की किस देश के साथ घोषणा की थी?
उत्तर- विएतनाम
40- सचूना का अधिकार अधितनयम के अंतऱगत (आरटीआई) सूचना प्राप्त करने की प्रक्रि या के सन्दर्भ में,इनमें से कौनसा व्यक्तव्य सही है?
1. सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन की कोई निर्धारित प्रारूपनहीं है। आवेदन सादे कागज़ पे है।
2. सूचना पाने के पीछे क्या कारण है, सूचनाप्राथी को यह बतानेकी आवशयकता नहीं है।
उत्तर- सूचना पाने के पीछे क्या कारण है, सूचनाप्राथी को यह बतानेकी आवशयकता नहीं है।
41- बिना दलाली खाता खोले एक विदेशी कंपनी के शेयरों को बेचने और खरीिने के लिए निम्नलिखित में से कोनसा एक साधन है।
उत्तर- ग्लोबल डेपोसिटरी रसीद (जीडीआर )
43. भारतीय में बाल अधिकारों का संरक्षण, उन्नयन और हिफाज़त करने के सलए, वर्ष 2007 में एकवैधानिक निकाय के रूप में किसकी स्थापना हुई थी ?
उत्तर- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
44. निम्नलिखित में से गति या तीव्रता के आधार पर कौनसी-मुरास्फीति का एक प्रकार नहीं है?
उत्तर- लागतज्ञ्यमुद्रास्फीति
45- महाभारत का अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
उत्तर- किसोरी मोहन गांगुली
46- शब्द किससे संबंधित है (इनसाइडरट्रेडिंग ) "भेदिया लेनदेन"?
उत्तर- शेयर बाजार
47- राज्य के राज्यपाल के अधिकारों के संदर्भ में, इनमें से कौनसा वक्तव्य सही है?
1. विधानसभा द्वारा पारित किसी विधेयक पर वह अपनी स्वीकृति दे कर, उसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए सकते हैं।
2. आपातकालीन शासन के दौरान , राज्यपाल मंत्रीमंडल के सुझावों की अिहेलना कर सकते हैं, अगर राष्ट्रपति ने इसके लि उन्हें विशेष अनुमति दी हो।
उत्तर- विधानसभा द्वारा पारित किसी विधेयक पर वह अपनी स्वीकृति दे कर, उसे राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए सकते हैं।
48- सिाश्रेष्ठ अभि नेता-2017 के लिए ऑस्कर पुरस्कार किसे मिला है?
A. टॉम हैक्स
B. केसी अफ्लेक
C. विल स्मिथ
D. ब्रैड पिट
उत्तर- केसी अफ्लेक
49- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तव्य सही है-?
(1) संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और प्रतिरक्षा करने के लिए राष्ट्रपति अपने पद की शपथ लेते हैं।
(2) उपराष्ट्रपति संविधान के प्रति अपनी सत्यनिष्ठा और वफादारी की शपथ लेते हैं।
उत्तर- दोनों
50- यमुना और बेतवा नदियों का संगम कहाँ होता है?
A. हमीरपुर
C. कुरुसेला
B. इलाहाबाि
D. आलमपुर
उत्तर- हमीरपुर
Trending News |
Copyright @2024.www.collegedisha.com. All rights reserved