College Disha
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प (Career Option After Post Graduation)

Update on 2024-04-15

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प (Career Option After Post Graduation)

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद करियर विकल्प अनगिनत होते हैं जो की हर एक  कैंडिडेट को चयन करते समय परेशान करते हैं अनेकों प्रकार के विकल्प मौजूद हैं स्टेबिलिटी के लिए पूर्णतः कारगर हैं वे लोग जो अपने लिए एक बेहतर करियर की ललक रखते हैं वे  इस आर्टिकल में से कई सारे विकल्प चुन सकते हैं की कौन सा क्षेत्र उनके लिए अच्छा होगा और वे किस फील्ड में जाना चाहते हैं आजकल के काफी सख्त मार्केट कम्पटीशन में, आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत जरुरी हो गया है. आजकल, मार्केट डिमांड्स बड़ी तेज़ी से बढ़ रही हैं. एक कम्पीटीटिव वर्कफ़ोर्स का माहौल बन गया है जहां केवल अति-विशेष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स वाले स्कॉलर कर्मचारी ही सरवाइव कर सकते हैं और अपनी मनचाही जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं. इसके बावजूद, यह देखा गया है कि कोई पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होने पर भी यह जरुरी नहीं है कि आपको अपनी ड्रीम जॉब और पसंदीदा करियर मिल ही जाए.

क्या आप पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी अपने करियर के बारे में संतुष्ट नहीं हैं और आपका कन्फ्यूजन बरकरार है? चिंता न करें! पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प प्राप्त करने के आपके पास ढेरों ऐसे ऑप्शन्स हैं जो आप अपने करियर को प्रमोट करने के लिए अपना सकते हैं. अंत में, आपका करियर और जॉब के सम्बन्ध में आपका अंतिम चयन, आपके इंटरेस्ट और पैशन के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन में आपके स्टडी विषय पर निर्भर करेगा.

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पब्लिक सेक्टर और गवर्नमेंट जॉब्स

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि तकरीबन हरेक इंसान के लिए सरकारी जॉब एक ड्रीम जॉब होती है. सरकारी जॉब्स में बहुत बढ़िया सैलरी पैकेज के साथ मिलने वाली सुरक्षा और स्टेबिलिटी के कारण ही सरकारी जॉब्स कैंडिडेट्स के बीच बहुत पोपुलर हो चुकी है

पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट सेक्टर जॉब पर्पस के लिए विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम्स आयोजित करता है. कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट बैंकिंग सेक्टर की जॉब्स प्राप्त करने के लिए आईबीपीएस द्वारा आयोजित एग्जाम्स के साथ ही पब्लिक सेक्टर के बैंकों द्वारा निजी आधार पर अलग से आयोजित करवाये जाने वाले एग्जाम्स भी दे सकता है. इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन), पीसीएस (पब्लिक एंड कमर्शियल सर्विस), आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) और रेलवे में भी जॉब प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकता है. इसी तरह, पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स पोस्टल सर्विस, पुलिस, मेडिसिन और डिफेंस में भी जॉब प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

हरेक व्यक्ति के मन में यह गलत धारणा समाई हुई है कि गवर्नमेंट एग्जाम्स पास करना काफी मुश्किल काम है. हालांकि, पॉजिटिव अप्रोच, रेगुलर प्रैक्टिस और सही कोचिंग से कोई भी कैंडिडेट पब्लिक सेक्टर के एग्जाम्स बड़ी आसानी से पास कर सकता है. अपना शानदार भविष्य बनाने और कोई गवर्नमेंट एग्जाम पास करने के लिए आपको अपने स्किल्स को निरंतर विकसित और अपडेटेड करना होगा. इसलिये, आप आजकल मौजूद विभिन्न कोचिंग सेंटर्स और स्टडी मेटिरियल्स में से अपने लिए उपयुक्त सेट चुन सकते हैं.   

प्रकाश डालें की पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प क्या और किस क्षेत्र में हो सकते हैं:


डिजिटल मार्केटिंग में करियर:

पिछले 5 वर्षों में, डिजिटल मार्केटिंग पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए सबसे बढ़िया करियर ऑप्शन के तौर पर उभरी है क्योंकि इसने मार्केटर्स के लिए रोज़गार के विभिन्न नये अवसर उपलब्ध करवाये हैं. जो लोग डेस्क जॉब को पसंद करते हैं और अपने जीवन में एक्साइटमेंट भी चाहते हैं; उनके लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे बढ़िया सेक्टर है. यह फील्ड विभिन्न जॉब अवसर जैसेकि, एसईओ मैनेजर, ईमेल-मार्केटिंग मैनेजर, पीपीसी मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव और डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर्स एवं अन्य संबद्ध जॉब्स के अवसर उपलब्ध करवाती है. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट हैं और डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में एक्सेल करना चाहते हैं तो आप किसी इंस्टिट्यूट से इंटरनेट मार्केटिंग में तुरंत सर्टिफिकेट कोर्स कर लें और अपने करियर को एक नया आयाम दें.

आईटी इंडस्ट्री में करियर:

आईटी इंडस्ट्री पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प काफी आकर्षक करियर ऑप्शन्स ऑफ़र करती है. अगर आपने कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है तो आपको पीपल मैनेजर्स, प्रोजेक्ट मैनेजर्स, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और प्रोडक्ट मैनेजर्स के तौर पर हायर किया जा सकता है. आईटी फील्ड में आपको जिस प्रमुख स्किल में महारत हासिल करनी होगी, वह स्किल है - ऑफ़-शोर और ऑन-शोर लोकेशन्स में बड़ी टीम्स को मैनेज करने की काबिलियत.  

सेल्स और मार्केटिंग में करियर:

सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर का विकास भी काफी तेज़ गति से हो रहा है. हरेक कंपनी को मार्केट में अच्छी तरह काम करने के लिए इस डिपार्टमेंट की जरूरत होती है. जिन लोगों ने एमबीए की डिग्री प्राप्त की है, उनके लिए यह एक बहुत आकर्षक करियर ऑप्शन है. टेलिकॉम और एफएमसीजी में मशहूर कंपनियां केवल उन कैंडिडेट्स के नामों पर विचार करती हैं, जिन कैंडिडेट्स ने किसी प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट से एमबीए की डिग्री के साथ अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की हो. अन्य जॉब सेक्टर्स की तुलना में, इस क्षेत्र में कंपनियां बहुत बढ़िया सैलरी पैकेज ऑफर करती हैं. इस सेक्टर में करियर का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने बढ़िया और सफल मार्केटिंग स्ट्रेटेजिस्ट हैं? सूझ बूझ के साथ चयन करें आपके लिए बेस्ट करियर क्या होगा

बैंकिंग सेक्टर में करियर:

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करियर विकल्प को लेकर अगर आप निरंतर प्रयास कर रहे हैं बैंकिंग में अपना करियर बनाने के लिए और  फाइनेंस और एकाउंटेंसी में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की है तो आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं. आजकल, हर देश में बैंकिंग सेक्टर का विकास चौगुणी रफ्तार से हो रहा है और बैंकिंग सेक्टर के व्यापक ऑपरेशन्स के लिए अच्छे क्वालिफाइड एम्पलॉईज  की जरूरत हमेशा बनी रहती है. बैंकिंग सेक्टर में आप ऑपरेशन मैनेजर, लोन मैनेजर, कैशियर, प्रोबेशनरी ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, सेल्स मैनेजर और मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर जॉब कर सकते हैं.

Need help?

Copyright @2024.www.collegedisha.com. All rights reserved